शालिग्राम महात्म्य
गंडक या गण्डकी एक नदी है जो मध्य नेपाल और उत्तरी भारतमें स्थित है। काली और त्रिशूली नदियोंके संगमसे बनी हुई यह नदी नेपालकी उच्च हिमालय पर्वतश्रेणीसे निकलती है। लगभग 1310 किलोमीटर लंबी इस नदीको नेपालमें शालिग्रामि और मैदानमें नारायनी कहते है और यह नदी पटनाके निकट गंगामें मिल जाती है। यह दक्षिण-पश्चिम दिशामें भारतकी ओर बहती है और फिर उत्तर प्रदेश-बिहारराज्य सीमाके साथ व गंगाके मैदान में दक्षिण-पूर्व दिशामें बहती है। यह 765 किलोमीटर लम्बे घुमावदार रास्तेसे गुज़रकर पटनाके सामने गंगा नदीमें मिल जाती है। बूढ़ी गंडक नदी एक पुरानी जलधारा है, जो गंडकके पूर्व में इसके समानांतर बहती है। यह मुंगेरके पूर्वोत्तरमें गंगासे जा मिलती है।
शालिग्राम नेपालके पवित्र मुक्तिनाथ क्षेत्रकी यही गण्डकी नदीके तट पर अधिकरूपमें पाये जाते है। काले और भूरे शालिग्रामके उपरांत सफेद, नीले और ज्योतियुक्त शालिग्रामका पाया जाना तो अत्यधिक दुर्लभ है। पूर्ण शालिग्राममें भगवान् विष्णुके चक्रकी आकृति अंकित होती है । शिवलिंगकी तरह शालिग्राम भी बहुत अमूल्य है।
शास्त्रीय विधि-विधानसे शालिग्रामकी पवित्र एवं अद्भुत शीलाको घरमें स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करने से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाता है और भगवान् विष्णुके साथ साथ महालक्ष्मी माताकी भी प्रसन्नता प्राप्त हो जाती है । क्योंकि जिस प्रकार शिवलिंगको शिवका ही रूप कहा गया है, उसी प्रकार शालिग्रामको भी विष्णुका रूप कहा गया है। और यह बात सुविदित है कि भगवान् विष्णुकी पूजा-अर्चनासे महालक्ष्मी माताकी पूजा हो ही जाती है।
शालिग्रामके प्रकार :
भगवान् विष्णुके अवतारोंके अनुसार शालिग्राम पाये जाते है। यदि गोल शालिग्राम है तो वह विष्णुका रूप गोपाल है। यदि शालिग्राम मछलीके आकारका है तो यह श्रीविष्णुके मत्स्य अवतारका प्रतीक है। यदि शालिग्राम कछुएके आकारका है तो यह भगवान् के कच्छप और कूर्म अवतार का प्रतीक है। इसके अलावा शालिग्राम पर उभरने वाले चक्र और रेखाएं भी विष्णु के अन्य अवतारों और श्रीकृष्णके कुल के लोगोंको इंगित करती हैं। इस तरह लगभग 33 प्रकार के शालिग्राम होते हैं जिनमें से 24 प्रकार को विष्णु के 24 अवतारों से संबंधित माना गया है। माना जाता है कि ये सभी 24 शालिग्राम वर्ष की 24 एकादशी व्रत से संबंधित हैं। शास्त्रीय है ये शालिग्राम, घरमें रखने से कल्याण अवश्य होता है।
शालिग्राम की पूजा :
-
घरमें सिर्फ एक ही शालिग्रामकी पूजा करना चाहिए।
-
प्रतिदिन शालिग्रामको पंचामृतसे स्नान कराया जाता है।
-
शालिग्राम पर चंदन लगाकर उसके ऊपर एक तुलसी दल रखा जाता है।
-
शालिग्रामकी सात्विकताका महत्तम फल प्राप्त करने के लिये आचार-विचारकी शुद्धताका विशेष ध्यान रखते हुए शास्त्रीय पद्धतिसे उनका यथा शक्ति पूजन करे ।
-
मानव सर्जित भगवान् विष्णुकी मूर्तिसे उत्तम मानी जाती है शालिग्रामकी पूजा।
लाभोंके विषयमें -
-
जिस स्थानमें शालिग्रामका पूजन होता है उस स्थानमें लक्ष्मीका सदैव वास रहता है।
-
शालिग्राम पूजन करनेसे पिछले सभी जन्मोंके पाप नष्ट हो जाते हैं।
-
शालिग्राम शीलाके सान्निध्यसे एक अद्भुत वातावरण बनता है और अपने आस-पासकी नकारात्मक ऊर्जाको समाप्त कर देता है ।
-
शालिग्राम शीला भगवान् विष्णु स्वरूप होनेसे उनके यथार्थ पूजनसे प्रधानरूपसे आध्यात्मिक उन्नतिके साथ साथ व्यक्तिका शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक एवं सामाजिक उत्थान होता है । अर्थात् आधी, व्याधि, उपाधिसे मुक्ती प्राप्त होती है और परम वस्तुकी प्राप्ति होती है ।
-
घरमें स्थापित शालिग्राम आपके घरके सभी सदस्यकी हर प्रकारसे रक्षा भी करते है।
--> आप शालिग्राम शीला प्राप्त करने हेतु हमारा भी संपंर्क कर सकते है।
![]() 01 Govindaइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 02 Garudइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 03 Anataइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |
---|---|---|
![]() Madhubanइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 05 Shree Kailash Mansaroverइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 06 Sheshइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |
![]() 07 Ganeshइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 08 Ani_rudraइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 09 Asta-Vakraइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |
![]() 10 Hiranya-Garvaइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 11 Kalpabrikshaइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 12 Keshavइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |
![]() 13 Laxmiइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 14 Laxmi-Narayan-for-templeइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 15 Sudarshanइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |
![]() 16 Sudarshanइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । | ![]() 17 Vamanइसके विषयमें और माहितीके लिए संपर्क करे । |